The News Recall - Jabalpur News and Many more
  newsrecall.in
न्यूज़ रिकॉल
       
unlink

स्मार्ट मीटर से बढ़ेगी लूट : सौरभ नाटी शर्मा

न्यूज़ रिकॉल | जबलपुर

संवाददाता : स्मार्ट मीटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो विद्युत ऊर्जा की खपत, वोल्टेज स्तर, करंट और पावर फैक्टर - जैसी जानकारी संचारित और रिकॉर्ड करता है। इस तरह के हाई टेक मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (एएमआई) स्वचालित मीटर रीडिंग (एएमआर) से अलग है जिसमें यह मीटर और आपूर्तिकर्ता के बीच दो-तरफा संचार सक्षम बनाता है। स्मार्ट मीटर के लिए संचार एक महत्वपूर्ण तकनीकी आवश्यकता है। प्रत्येक मीटर को एकत्र की गई जानकारी को केंद्रीय स्थान पर विश्वसनीय और सुरक्षित रूप से संप्रेषित करने में सक्षम होना चाहिए। हमारे मप्र में अभी ऐसी उन्नत सुविधाएं अथवा ऐसे मीटर के लिए वातावरण उपलब्ध नहीं है। अगर इन मीटर के लिए पर्याप्त संतोषजनक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई तो अलग-अलग वातावरण और मीटर पाए जाने

वाले स्थानों को ध्यान में रखते हुए, बिजली बिल की समस्या विकराल हो सकती है। मप्र बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि 6 सितम्बर से कांग्रेस स्मार्ट मीटर के खिलाफ़ जागरूकता अभियान चलाएगी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि "स्मार्ट मीटर धोखा है - ना लगवाओ अभी मौका है" । अगर बिजली विभाग आप के परिसर में ये स्मार्ट मीटर जबरदस्ती लगाता है,तो कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9589131119 पर सम्पर्क करने का आहवान किया है। श्री शर्मा का कहना है कि वैसे भी बहुत देर हो चुकी है, उपभोक्ता अगर अभी जागरूक होकर संगठित नहीं हुई तो बाद में शिवाय हाथ मिलाने के और बिजली का बिल का रोना रोते हुए भुगतान करने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहेगा।

  होम