The News Recall - Jabalpur News and Many more
  newsrecall.in
न्यूज़ रिकॉल
       
unlink

पन्ना प्रमुखों की भूमिका अधिक कारगर होगी : बरगी विधानसभा में बोले भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश

न्यूज़ रिकॉल | जबलपुर

संवाददाता : बरगी विधान सभा में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाशजी ने कहा कि हमेशा यह बात कही जाती थी कि भाजपा चुनावों में प्रत्याशियों की घोषणा विलंब से करती है,तो इस बार भाजपा द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 39 प्रत्याशियों की घोषणा चुनाव के लगभग डेढ़ सौ दिन पहले की है। इस सूची में आपकी बरगी विधानसभा के प्रत्याशी का नाम भी है तो हम सबको चुनाव तैयारी के लिए अपेक्षाकृत अधिक समय मिला है। इस दौरान श्री शिवप्रकाशजी ने महाभारत के भीष्म और उद्योग पर्व का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह पांडवों ने श्रीकृष्ण की सहायता से महाभारत युद्ध के पूर्व रणनीतिक तैयारी कर ली थी, ठीक उसी प्रकार हम सबको भी विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी है।इसमें प्रमुख रूप से पन्ना प्रमुखों की भूमिका अधिक कारगर होगी क्योंकि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाहजी द्वारा पन्ना प्रमुखों का जो प्रयोग उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से प्रारंभ किया था।वह वास्तव में चुनाव की दृष्टि से बहुत कारगर हुआ। हमें प्रत्येक बूथ पर सतत् संपर्क कार्यक्रम आयोजित करते रहना है।ताकि संभावित 10 से 15 अक्टूबर के बीच लागू होने वाली चुनावी आचार संहिता के पूर्व हमारा जनसंपर्क वृहद स्तर पर हो सके। हमें प

रत्याशी के लिए नहीं भाजपा के लिए काम करना है,क्योंकि प्रत्याशी सिर्फ एक चेहरा होता है किंतु जीत-हार हमेशा भाजपा की होती है।वहीं हमें बूथ स्तर पर रणनीति के साथ काम करना है तो विधानसभा स्तर पर सामाजिक, संस्कृतिक व अपने क्षेत्र में स्वीकार्य लोगों से संपर्क कर उन्हें अपने पक्ष में करना होगा।ताकि उन हस्तियों के प्रभाव क्षेत्र में आने वाले लोगों का वोट भाजपा को प्राप्त हो सके।भाजपा जबलपुर ग्रामीण के मीडिया प्रभारी कुमार नीरज ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश,पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्री सी.टी रवि,सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह,सांसद व संभागीय प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन,जिला संगठन प्रभारी श्री जाहर सिंह,पूर्व विधायक श्रीमति प्रतिभा सिंह, जिलाध्यक्ष श्री सुभाष रानू तिवारी,विधानसभा संयोजक श्री सुखराम पटेल,विधानसभा संगठन प्रभारी श्री रामरतन पायल की उपस्थिति में संपन्न बैठक में शक्ति केंद्र संयोजक,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित थे। उक्त बैठक को मुख्यरूप से श्री शिवप्रकाश व श्री सी.टी रवि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष की संदीप शुक्ला व आभार विधानसभा प्रत्याशी नीरज सिंह द्वारा किया गया।

  होम