अहातों पर बैन लगा है या पूरे शहर को अहाता बना दिया गया है
न्यूज़ रिकॉल | जबलपुर
संवाददाता : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अहातों में बैठकर शराब पीने पर रोक लगा दी गई है? यह निर्णय समझ से परे है क्योंकि यदि अब देखा जाए तो शहर के पास इलाकों में एक किलोमीटर के दायरे में दो-दो तीन-तीन शराब दुकान हैं और मदिरा प्रेमी मुख्य सड़कों पर उनके किनारे लगी साइड रोड पर कॉलोनी में कॉलोनी वासियों का जीना हराम कर रहे हैं और सड़कों पर बैठकर सड़कों को अहाता बनाये हुऐ है। विजय नगर में अहिंसा चौक से लेकर एसबीआई चौक तक दो शराब दुकान/ बार है, पूरी मेन रोड और
आसपास लगी कॉलोनी की रोड प्रतिदिन महिलाओं के लिए असुरक्षित हो गईं हैं, चोरियां बढ़ गई है, जिम्मेवार अधिकारियों के घर सिविल लाइन कटंगा जैसे पास इलाकों में हैं! लाखों रुपए लगाकर घर बनाए लोगों की परेशानियों से इनको कोई लेना देना नहीं है क्योंकि इन्हें तो ट्रांसफर होते रहना है। नागरिकों का कहना है सरकार ने शराब प्रेमियों के लिए पूरी सड़क अहाते में तब्दील कर दी है? कॉलोनी वासियों में रोष व्याप्त है जो किसी दिन आंदोलन को राह पकड़ सकता है।