केंट से रोहाणी, पनागर से इंदु पाटन से विश्नोई भाजपा उम्मीदवार घोषित
न्यूज़ रिकॉल | जबलपुर
संवाददाता : भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी एक और सूची जारी की है इसमें जबलपुर कैंट से श्री अशोक रोहाणी, पनागर से श्री इंदु तिवारी, पाटन से श्री अजय विश्नोई को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसी सूची में रेहली से श्री गोपाल भार्गव, सुरख
ी से श्री गोविंद सिंह राजपूत,रीवा से श्री राजेंद्र शुक्ला, देवतालाब से श्री गिरीश गौतम, कटनी से श्री संजय पाठक, चुरहट से श्री शरतेंदु तिवारी, जावद से श्री ओम प्रकाश सखलेचा सहित अनेक मंत्रियों के टिकट भी घोषित कर दिए गए है