The News Recall - Jabalpur News and Many more
  newsrecall.in
न्यूज़ रिकॉल
       
unlink

हूटर बुलेट पर पुलिस अधीक्षक का नो टाइलरेंस पेपर तक ही सीमित न रह जाए

न्यूज़ रिकॉल | जबलपुर

संवाददाता : जबलपुर के नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा है कि हूटर वाली अथवा परिवर्तित साइलेंसर से डरावनी आवाज़ निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों पर नो टॉलरेंस रहेगा। यह पढ़ने में और सुनने में तो अच्छा लग रहा है, लेकिन अभी तक कई पुलिस अधीक्षक आए और इस तरह की बातें करते रहे, लेकिन ग्राउंड लेवल पर आज भी ऐसी बुलेट चल रही है,जो देर रात कॉलोनी में निवासियों को परेशान कर रही है। काली फिल्म लगी दबंगों की कारें, बिना नंबर की गाड़ियां , बहुतायत शहर में अभी भी

देखी जा रही है। यह महज एक औपचारिकता बन कर न रह जाए यह देखना होगा? शहर वैसे भी एक कद्दावर प्रशासनिक अधिकारी के ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के वादे के पूरा होने की बाट जोह रहा है कि कब वे प्लान समझेंगे और कब लागू करेंगे। वैसे आचार संहिता का समय कुछ करने वाले अधिकारियों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है! वैसे भी चुनाव बाद सरकार कोई भी बनाए प्रशासनिक सर्जरी तय है? आधिकारी चाहें तो अपनी काबिलियत साबित कर दें जिससे शहर याद रखे नहीं तो गुमनामी में तो नाम हैं ही

  होम