जबलपुर से अमृतसर सीधी ट्रेन सुविधा उपलब्ध कराई जाए
न्यूज़ रिकॉल | जबलपुर
संवाददाता : जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत एवं आसपास रहने वाले लाखों लोगों के लिए, विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा बहुत लंबे समय से यह मांग की जाती रही है कि जबलपुर से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध हो। इस दिशा में कार्रवाई भी हुई और जबलपुर अटारी स्पेशल ट्रेन गलत समय पर गलत दिनों में चलाकर नुकसान का हवाला देकर, रेलवे ने उसे बंद कर दिया। जबलपुर में अमृतसर स्वर्ण मंदिर के धर्मावलंबी तथा जबलपुर एवं आसपास के समस्त जिलों में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के लाखों अनुयाई निवास करते हैं जो प्रतिमाह ब्यास तथा अमृतसर की यात्रा करते हैं। इसके अतिरिक्त देश बड़े व्यापारिक केंद्र लुधियाना और अंबाला व्यापार करने के लिए बहुत से व्यापारी भी जाते हैं लेकिन उनके लिए कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध न होने से बहुत परेशानी होती है। वर्तमान में जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन तक यात्रा करके वहां से लोकल ट्रेन के कठिन सफर अथवा महंगे टैक्सी,ऑटो, बस करके नई दिल्ली स्टेशन जाना पड़ता है, वहां से ट्रेन बदलकर आगे की यात्रा कठिनाई से संभव हो पाती है। इस ट्रेन बदलने की प्रक्रिया में कई बार यात्रियों को मूल किराए से ज्यादा राशि खर्च करना पड़ती है,साथ ही कई बार कई लोग दुर्घटना का शिकार भी होते हैं। इन परेशानियों से लोगों को हल दिलाने के लिए रेलवे को नुकसान फायदा नहीं देखना चाहिए। हर ट्रेन केवल फायदे के लिए नहीं चलाई जा सकती! आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भी कुछ निर्णय भारतीय रेलवे लेना चाहिए। जबलपुर से अमृतसर क
लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध कराने हेतु कुछ सुझाव निम्नलिखित हैं, इसमें से जो ज्यादा उपयुक्त और सुविधाजनक हो उसे उपलब्ध कराने की कृपा करें :- 1. जबलपुर अमृतसर सीधी नई ट्रेन उपलब्ध कराने की कृपा करें । 2. यदि जबलपुर से अमृतसर नई सीधी ट्रेन प्रारंभ करने में कोई कठिनाई है तो जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली 12189 - 12190 महाकौशल एक्सप्रेस को अमृतसर तक बढ़ाया जा सकता है अथवा 3. जबलपुर से नई दिल्ली जाने वाली 12191- 12192 सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अमृतसर तक ले जाना चाहिए। किंतु इसे कटनी बीना होकर चलाया जावे जिससे समय कम लगे। इटारसी से नई दिल्ली के लिए बहुत सी ट्रेन उपलब्ध हैं। अथवा 4. जबलपुर से जम्मू तवी के बीच चलने वाली 11449- 11450 जबलपुर - एसवीडीके जबलपुर साप्ताहिक ट्रेन को भी जालंधर केंट से सीधे पठानकोट न ले जाकर, जालंधर केंट से वाया अमृतसर पठानकोट ले जाने में केवल एक घंटे अधिक लगेंगे, किंतु उसके फेरे बढ़ा कर सप्ताह में दो दिन किया जाना चाहिए, जिससे जबलपुर एवं आसपास के लाखों लोगों को ब्यास तथाअमृतसर की सीधी ट्रेन यात्रा उपलब्ध कराई जा सकती है। केंट विधायक श्री अशोक रोहाणी जी के नेतृत्व में महाकोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ सुनील मिश्र , एड बृजेश उपाध्याय, हरिशंकर पटेल, सुखदेव यादव, मनोज पटेल, हितेश मंगलानी, हैप्पी असरानी, अशोक छुगानी, संदीप सरीन, रजनीश चंद्रौल, ऋषि मल्होत्रा, कीर्ति खत्री, काजल रामरखियानी, सुनील गोगिया, लखन प्रजापति, सुरेंद्र विश्वकर्मा, आर के जाटव, अशोक गुप्ता आदि भी उपस्थित रह