जबलपुर में ट्रेन डीरेल करने की साजिश ?
न्यूज़ रिकॉल | जबलपुर
संवाददाता : जबलपुर के कछपुरा रेलवे स्टेशन के नजदीक एक पैसेंजर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. ट्रैक पर लोहे के रॉड बिछाई गई थीं. इन्हीं रॉड्स से ट्रेन का इंजन टकरा गया. सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी और RPF के अफसर
ों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पमरे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों को 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे कछपुरा रेलवे स्टेशन (जबलपुर जिला) के पास नैनपुर-जबलपुर ट्रेन (05706) के लोहे की छड़ से टकराने की जानकारी मिली ह