ब्रेकिंग न्यूज़ : जेडआरयूसीसी की 20 वीं बैठक संपन्न |
  newsrecall.in
न्यूज़ रिकॉल
       26 Aug, 2023
unlink

ब्रेकिंग न्यूज़ : जेडआरयूसीसी की 20 वीं बैठक संपन्न |

न्यूज़ रिकॉल | जबलपुर

संवाददाता : जेडआरयूसीसी की 20 वीं बैठक संपन्न

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 20 वीं बैठक आज उमंग में श्री सुधीर कुमार गुप्ता महाप्रबंधक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अपर महाप्रबंधक श्री पीके गुप्ता, पीसीसीएम श्री ओमप्रकाश भी उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन उपमहाप्रबंधक सामान्य तथा सचिव क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति अनुराग पांडे ने किया।

बैठक में जबलपुर के डॉक्टर सुनील मिश्रा ने जबलपुर से अमृतसर, जबलपुर से ऊना हिमाचल के लिए सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ करने, जबलपुर से पुणे ट्रेन को नियमित करने, जबलपुर से रायपुर के लिए वाया गोंदिया ट्रेन प्रारंभ करने, विकलांग जनों के प्रमाण पत्र बनाने के कार्य का सरलीकरण करने, ग्रुप रिजर्वेशन के नियमों का सही ढंग से डिस्प्ले करने की बात रखी।

डॉ मिश्रा ने जबलपुर के हो रहे विस्तार को देखते हुए, संजीवनी नगर, धन्वंतरी नगर, विजयनगर के 41 नंबर स्कीम, पाटन बायपास से लगी कॉलोनियों सहित डेढ़ सौ कॉ

लोनी के नागरिकों की सुविधा हेतु कछपुरा रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए विकसित करने का प्रस्ताव रखा।

श्री बलदीप नैनी व अन्य सदस्यों ने रेलवे स्टेशनों पर खाद्य सामग्री एवं चाय की गुणवत्ता ठीक ना होने की बात रखी उन्होंने कहा की मात्रा तो पूरी मिलती है लेकिन उसकी गुणवत्ता अत्यंत निम्न स्तर की है?

बैठक में बांरा अटरू के विधायक पानाचंद मेघवाल, 38 सदस्यों डॉ सुनील मिश्रा बलदीप मैनी, निशांत विश्वकर्मा सिहोरा, योगेंद्र मणि कौशिक कोटा, सुनील आचार्य श्रीवास्तव गुनाजियाउद्दीन खिलजी बूंदी, शैलेंद्र यादव झालावाड़, राजकुमार खंडेलवाल नर्मदा पुरम, सिद्धार्थ पी गुप्ता कोटा, डॉ अरुणिमा यादव जबलपुर, बृजेश तिवारी शुजालपुर,योगेंद्र कुमार लुबा गुना, मनोज सिंह भोपाल, कल्पना श्रीवास्तव रीवा, योगेंद्र चतुर्वेदी मथुरा, अनिल जैन बूंदी,सांसद प्रतिनिधि सुधीर शुक्ला सीधी, पुष्पराज सिंह मड़वास से शामिल हुए।
बैठक किस समाप्त होने पर ग्रुप फोटो लिया गया

वीडियो
  होम